नियोग
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]नियोग संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. नियोजित करने का कार्य । किसी काम में लगाना । तैनाती । मुकर्रंरी ।
२. प्रेरणा ।
३. अवधारण ।
४. मनु के अनुसार प्राचीन आर्यों की एक प्रथा जिसके अनुसार यदि किसी स्त्री का पति न हो तो या उसे अपने पति से संतान न होती हो ती वह अपने देवर या पति के और किसी गोत्रज से संतान उत्पन्न करा लेती थी । पर कलि में यह रिति वर्जित है ।
५. आज्ञा ।
६. निश्चय ।
७. वह आपत्ति जिसमें यह निश्चय हो कि इसी एक उपाय से यह आपत्ति दूर होगी, दूसरे से नहीं । (कौटि॰) ।