सामग्री पर जाएँ

नियोजन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नियोजन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ नियोजित, नियोज्य, नियुक्त]

१. किसी काम में लगाना । तैनात या मुकर्रर करना । प्रेरणा ।

२. स्थिर करना । एक सीमा में, जो अधिक या अत्यंत कम न हो, ठहराना । सीमित करना । जैसे, परिवार नियोजन ।