सामग्री पर जाएँ

निरंकुश

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निरंकुश वि॰ [सं॰ निरङ्कुश] जिसके लिये कोई अंकुश या प्रति- बंध न हो । जिसपर कोई दबाव न हो । जिसके लिये कोई रोक या बंधन हो । बिना डर दाब का । बेकहा । स्वेच्छाचारी । ल॰—निपट निरंकुश अबुध असंकू ।—तुलसी (शब्द॰) ।