निरस्त

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

निरस्त ^१ वि॰ [सं॰]

१. फेंका हुआ । छोड़ा हुआ (जेसे, शर) ।

२. त्याग किया हुआ । अलग किया हुआ । निकाला हुआ । दूर किया हूआ ।

३. खारिज किया हुआ । रद किया हुआ । बिगाड़ा हुआ । निराकृत ।

४. वर्जित । रहित ।

५. थुका हुआ । उगला हुआ ।

४. मुँह से अस्पष्ट रूप से जल्दी जल्दी बोला हुआ । शीघ्र उच्चारित (वाक्य आदि) ।

निरस्त ^२ संज्ञा पुं॰

१. फेंकना । फेंकने की क्रिया ।

२. फेका हुआ शर ।

३. परित्याग । त्याग ।

४. अस्वीकरण ।

५. शीघ्र कथन या उच्चारण [को॰] ।