सामग्री पर जाएँ

निरापद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

निरापद वि॰ [सं॰]

१. जिसे कोई आपदा न हो । जिसे कोई आफत या डर न हो । सुरक्षित ।

२. जिससे किसी प्रकार विपत्ति की संभावना न हो । जिससे हानि या अनर्थ की आशंका न हो । जैसे, निरापद उपाय, निरापद औषध ।

३. जहाँ अनर्थ या विपत्ति की आशंका न हो । जहाँ किसी बात का डर या खतरा न हो । जैसे, निरापद स्थान ।