निरामिष
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]निरामिष वि॰ [सं॰]
१. माँसरहित । जिसमें माँस न मिला हो । जैसे, निरामिष भोजन ।
२. जो मांस न खाय । उ॰— वायस पालिय अति अनुरागा । होहि निरामिष कबहुं कि कागा ।— तुलसी (शब्द॰) ।
३. जो कामुक या लोलुप न हो (को॰) ।
४. जिसे पारिश्रमिक न मिलता हो (को॰) । यौ॰—निरामिषभोजी, निरामिषाशी = मांस न खानेवाला । जो मांस न खाय । शाकाहारी ।