निराहार ^१ वि॰ [सं॰] १. आहाररहित । जो बिना भोजन के हो । जिसने कुछ खाया न हो या जो कुछ न खाय । २. जिसके अनुष्ठान में भोजन न किया जाता हो । जैसे, निरा— हार व्रत ।
निराहार ^२ संज्ञा पुं॰ आहाररहित रहना । उपवास । अनशन [को॰] ।