निर्दिष्ट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

निर्दिष्ट वि॰ [सं॰] १ जिसका निर्देश हो चुका हो ।

२. बतलाया या नियत किया हुआ । जिसके संबंध में पहले ही कुछ बतलाया या निश्चय कर दिया गया हो । ठहराया हुआ । जैसे,—(क) सब लोग निर्दिष्ट स्थान पर पहुँच गए । (ख) आप निर्दिष्ट समय पर आ जाइएगा ।