निर्धूत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]निर्धूत ^१ वि॰ [सं॰] धोया हुआ । बहाया हुआ । दूर किया हुआ । उ॰—साधु पद सलिल निर्धूत कल्मष सकल स्वपच जवनादि कैवल्यभागी ।—तुलसी (शब्द॰) ।
निर्धूत ^२ वि॰ [सं॰]
१. खंडित । टूटा हुआ ।
२. जिनका त्याग कर दिया गया हो ।
३. फेंका हुआ । प्रक्षिप्त (को॰) ।
४. हिलाय या झकझोरा हुआ । (को॰) ।
निर्धूत ^३ संज्ञा पुं॰ वह व्यक्ति जिसे उसकै संबंधियों ने त्याग दिया हो [को॰] ।