निर्मूल
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]निर्मूल वि॰ [सं॰]
१. जिसमें जड़ न हो । बिना जड का ।
२. जिसकी जड़ न रह गई हो । जड़ से उखाडा़ हुआ । जैसे, निर्मूल करना ।
३. जिसका कोई आधार, बुनियाद या असलियत न हो । बेजड़ । जैसे, निर्मूल बात ।
४. जिसका मूल ही न रह गया हो । जो सर्वथा नष्ट हो गया हो । जैसे, रोग को निर्मूल करना ।