निर्यूह

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

निर्यूह संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. क्वाथ । काढा़ ।

२. द्वार । दरवाजा ।

३. सिर पर पहनी जानेवाली कोई चीज । जैसे, मुकुट आदि ।

४. दिवार में लगाई हुई वह लकडी़ आदि जिसके ऊपर कोई चीज रखी या बनाई जाय । खूँटी ।