निर्विकल्प

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

निर्विकल्प ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो विकल्प, परिवर्तन या प्रभेदों आदि से रहित हो ।

२. स्थिर । निश्चिंत ।

निर्विकल्प ^२ संज्ञा स्त्री॰ दे॰ 'निर्विकल्प समाधि' ।

निर्विकल्प ^३ संज्ञा पुं॰ दे॰ 'निर्विकल्पक' ।

निर्विकल्प समाधि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] एक प्रकार की समाधि जिसमें ज्ञेय, ज्ञान और ज्ञाता आदि का कोई भेद नहीं रह जाता और ज्ञानात्मक सच्चिदानंद ब्रह्म के अतिरिक्त और कुछ दिखाई नहीं देता । विशेष—इस समाधि की तुलना योग की सुषुप्ति अवस्था के साथ की जा सकती है ।