निवृत्त

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

निवृत्त वि॰ [सं॰]

१. छूटा हुआ ।

२. जो अलगा हो गया हो । विरक्त ।

३. जो छुट्टी पा गया हो । खाली ।

४. लौटा हुआ (को॰) ।

५. दूर गया या भागा हुआ (को॰) ।

६. अस्तंगत (को॰) । यौ॰—निवृत्तकारण=(१) जिसका कोई कारण या प्रेरणा न हो । (२) अनासक्त या निःस्पृह व्यक्ति । निवृत्तमांस = जिसने मांस खाना छोड़ देया हो । निवृत्तयौवन = जिसका यौवन लौट आया हो । निवृत्तराग = रागहीन । विरक्त । निवृत्तलौल्य = जो इच्छुक न हो । अनाकांक्षा । निवृत्तवृत्ति = अपनी वृत्ति या पेशा त्याग करनेवाला ।