निशानी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

निशानी सज्ञा स्त्री॰ [फा॰]

१. स्मृति के उद्देश्य से दिया अथवा रखा हुआ पदार्थ । वह जिससे किसी का स्मरण हो । यादगार । स्मृतिचिह्न । जैसे,—(क) हमारे पास यही घड़ी उनकी निशानी है । (ख) चलते समय हमें अपनी कुछ निशानी तो दे जाओ । (ग) बस यही लड़का हमारे स्वर्गेय मित्र की निशानी है । क्रि॰ प्र॰—देना ।—रखना ।

२. वह चिह्न जिससे कोई चीज पहचानी जाय । निशान । पहचान ।