निश्चय
दिखावट
क्रिया
तय करना
उदाहरण
- मैंने निश्चय कर लिया है कि मैं इस वर्ष अच्छे अंकों के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण करूँगा।
- मुझे क्या कार्य करना चाहिए, इसका निश्चय नहीं कर पा रहा हूँ।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
निश्चय संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. ऐसी धारणा जिसमें कोई संदेह न हो । निःसंशय ज्ञान ।
२. विश्वास । यकीन ।
३. निर्णय । जैसे,—इसका निश्चय हो जाना चाहिए कि यह वस्तु क्या है । विशेष—निश्चय बुद्धि की वृत्ति है ।
४. पक्का विचार । द्दढ़ संकल्प । पूरा इरादा । जैसे,—मैने वहाँ जाने का निश्चय कर लिया है ।
५. जाँच । अन्वेषण (को॰) ।
६. एक अर्थालंकार जिसमें अन्य विषय का निषेध होकर प्रकृत या यथार्थ विषय का स्थापन होता है । जेसे,—नहिं सरोज यह वदन है नहिं इंदीवर नैन । मधुकर ! जनि धावै वृथा, मानि हमारे बैन । यहाँ सरोज और इन्दीवर का निषेध करके यथार्थ वस्तु मुख और नैन की स्थापना हुई है ।