सामग्री पर जाएँ

निश्चिंत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निश्चिंत वि॰ [सं॰ निश्चिन्त] जिसे कोई चिंता या फिक्र न हो या जो चिंता से मुक्त हो गया हो । चिंतारहित । बेफिक्र । जैसे,— (क) आप निश्चित रहें, मैं ठीक समय पर पहुँच जाऊँगा । (ख) अब कहीं जाकर हम इस काम में निश्चिंत हुए हैं ।

निश्चिंत वि॰ [सं॰]

१. जिसके संबंध में निश्चय हो चुका हो । तै किया हुआ । निर्णोत । जैसे,—(क) हमारे वहाँ जाने की सब बातों निश्चित हो चुकी हैं । (ख) इस काम के लिये कोई दिन निश्चित कर लो ।

२. जिसमें कोई परिवर्तन या फेर बदल न हो सके । दूढ़ । पक्का । जैसे,—तुम कोई निश्चित बात तो कहते ही नहीं, नित्य नए बहाने निकालते हो ।