निष्कंटक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

निष्कंटक वि॰ [सं॰ निष्कण्टक]

१. जिसमें किसी प्रकार की बाधा, आपत्ति या झंझट आदि न हो । शत्रुरहित । बिना खटका । निर्विध्न । जैसे,—उन्होंने पचीस वर्ष तक निष्कंटक राज्य किया ।

२. काटों से रहित । जिसमें काँटा न हो ।