निष्क्रिय
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]निष्क्रिय ^१ वि॰ [सं॰] जिसमें कोई क्रिया या व्यापार न हो । सब प्रकार की क्रियाओं से रहित । निश्चेष्ट । यौ॰—निष्क्रिय प्रतिरोध = किसी कार्य या आज्ञा का वह विरोध जिसमें विरोध करनेवाला अपनी समझ से सत्य और उचित काम करता रहता है और इस बात की परवा नहीं करता कि इसके लिये मुझें दंड सहना पड़ेगा ।
२. विहित कर्म को न करनेवाला (को॰) ।
३. काम धाम न करनेवाला । निकम्मा (को॰) ।
निष्क्रिय ^२ संज्ञा पुं॰ कर्मशून्य ब्रह्म ।