सामग्री पर जाएँ

निष्फल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निष्फल ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसका कोई फल न हो । व्यर्थ । निरर्थक । बेफायदा ।

२. अंडकोशरहित । जिसके अंडकोश न हो । उ॰—हे दुर्मति तूने मेरा रूप लेकर इस अकार्य कर्म को किया इसलिये तै निष्फल अर्थात् अंडकोशरहित हो जायगा ।—गोपाल भट्ट (वाल्मीकि रामायण) (शब्द॰) ।

३. फलरहित । बिना फल का ।

४. जो किसी कार्य का न हो । बेकार ।

निष्फल ^२ संज्ञा पुं॰ धान का पयाल । पूला ।