सामग्री पर जाएँ

निसबत

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निसबत ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ निस्बत]

१. संबंध । लगाव । ताल्लुक । जैसे,—इन दोनों में कोई निसबत नहीं है ।

२. मँगनी । विवाह संबंध की बात । क्रि॰ प्र॰—आना ।—ठहरना । ३ तुलना । अपेक्षा । मुकाबला । जैसे,—(क) इसकी और उसकी क्या निसबत ? (ख) यह चीज उसकी निसबत अच्छी है । विशेष—उदाहरण 'ख' की कोटि के वाक्यों में 'निसबत' शब्द के पहले प्राय: फारसी का 'ब' उपसर्ग लगा देते हैं । जैसे,—इसकी बनिसबत वह कुछ बड़ा है । मुहा॰—निसबत देना = तुलना करना । मुकाबला करना ।

निसबत ^२ क्रि॰ वि॰ संबंध में । बाबत ।