सामग्री पर जाएँ

निसार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निसार ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. निछावर । सदका । उतारा ।

२. मुगलों के राजत्व काल का एक सिक्का जो चौथाई रुपए या चार आने मूल्य का होता था ।

निसार ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. समूह ।

२. सहोरा या सोनापाठा नाम का वृक्ष ।

निसार पु ^३ † वि॰ [सं॰ निस्सार] दे॰ 'निस्सार' ।

निसार † ^४ संज्ञा पुं॰ [सं॰ नि:स्सरण, हिं॰ निसरना] निकलने या बाहर जाने का रास्ता । यौ॰—निसार पैसार = निर्गम और प्रवेशपथ ।