सामग्री पर जाएँ

निसि

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निसि पु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ निशि]

१. दे॰ 'निशि' ।

२. एक वृत्त का नाम । इसके प्रत्येक चरण में एक भगण और एक लघु ( /?/) होता है ।

निसि निसि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ निशि निशि] अर्धरात्रि । निशीथ । आधी रात । उ॰—निसि निसि निशिथ निशाह निशि होन लगी अधरात । कौन चलै सखि सोय रहु जैहों उठि परभात ।—नंददास (शब्द॰) ।