सामग्री पर जाएँ

निहंग

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

निहंग वि॰ [सं॰ नि:सङ्ग]

१. एकाकी । अकेला । विवाह आदि न करनेवाला वा स्त्री से संबंध न रखनेवाला (साधु) ।

३. नंगा ।

४. बेहया । बेशरम ।

निहंग ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक प्रकार के वैष्णव साधु ।

२. अकेले रहनेवाला साधु ।

निहंग लाडला वि॰ [हिं॰ निहंग + लाडला] जो माता पिता के दुलार के कारण बहुत ही उद्दंड और लापरवा हो गया हो ।