नीमा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]नीमा संज्ञा पुं॰ [फा॰ नीमह्] एक पहरावा जो जामे के नीचे पहना जाता है । उ॰—केसरि को नीमा जामा जरी को फेंटा डुपटा जरी को तेजपुंज समहतु है ।—रघुनाथ (शब्द॰) । विशेष—यह जामे के आकार का होता है पर न तो यह जामे के इतना नीचा होता है और न इसके बंद बगल में होते हैं । यह घुटने के ऊपर तक नीचा होता है और इसके बंद सामने रहते हैं । आस्तीन इसकी पूरी नहीं होती, आधी होती है । इसके दोनों बगल सुराहियाँ होती हैं ।