सामग्री पर जाएँ

नीवि

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नीवि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. कमर में लपेटी हुई धोती की वह गाँठ जिसे स्त्रियाँ पेट के नीचे सूत की डोरी से या यों ही बाँधती हैं । कटिवस्त्रबंध । फुफुँदी । नारा ।

३. लहंगे में पड़ी हुई वह डोरी जिससे लहँगा कमर में बाँधा जाता है । इजारबंद ।

४. साड़ी । धोती ।

५. कौटिल्य के अनुसार वह धन जिसके ब्याज आदि की आय किसी काम में खर्च की जाय और जो सदा रक्षित रहे । स्थायी कोश ।

६. खर्च करने के बाद बची हुई पूँजी । (कौटि॰) ।