नुकता

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नुकता ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ नुकतह्]

१. बिंदु । बिंदी ।

२. शून्य । सिफर (को॰) ।

२. चिह्न । दाग । निशान । धब्बा (को॰) ।

नुकता ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ नुकतह]

१. चुटकुला । फबती । लगती हुई उक्ति । क्रि॰ प्र॰—छेड़ना ।—छोड़ना ।

२. ऐब । दोष । दुर्गुण । क्रि॰ प्र॰—निकालना । यौ॰—नुकताचीं । नुकताचीनी ।

३. झालर के रूप का वह परदा जो घोड़ों के माथे पर इसलिये बाँधा जाता है जिसमें आँख में मक्खियाँ न लगें । तिल्हारी ।