नुमाइश

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नुमाइश संज्ञा स्त्री॰ [फा॰]

१. दिखावट । दिखावा । प्रदर्शन । दिखाने वा प्रगट करने का भाव । तड़क भड़क । ठाट बाट । सज धज ।

३. नाना प्रकार की वस्तुओं का कुतूहल और परिचय के लिये एक स्थान पर दिखाया जाना । यौ॰—नुमाइशगाह ।

४. वह मेला जिसमें अनेक स्थानों से इकट्ठी की हुई उत्तम और अद् भूत वस्तुएँ दिखाई जाती हैं । प्रदर्शनी ।