नूर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]नूर संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. प्रकाश । आभा । जैसे,—खुदा का नूर । मुहा॰—नूर का तड़का = बहुत सबेरा । प्रातःकाल । नूर बरसना = प्रभा का अधिकता से प्रकट होना ।
२. श्री । कांति । शोभा ।
३. ईश्वर का नाम (सूफी) ।
४. संगीत में बारह मुकामों में से एक । यौ॰—नुरचश्म = आँखों की रोशनी । लड़का । सुपुत्र । नूर- चश्मी = कन्या । सुपुत्री । नूरबाफ ।