सामग्री पर जाएँ

नूह

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नूह संज्ञा पुं॰ [अ॰] शामी या इबरानी (यहुदी, ईसाई, मुसलमान) मतों के अनुसार एक पैगंबर का नाम । विशेष—इनके समय में बड़ा भारी तूफान आया था । इस तूफान में सारी सृष्टि जलमग्न हो गई थी, केवल नूह का परिवा र और कुछ पशु एक किश्ती पर बैठकर बचे थे । कहते हैं उन्हीं से फिर नए सिरे से सृष्टि चली ।