नेता

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

  1. नेतृत्व करने वाला

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

नेता ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ नेतृ] [स्त्री॰ नेत्री]

१. पीछे ले चलनेवाला । अगुआ । नायक । सरदार ।

२. प्रभु । स्वामी । मालिक ।

३. काम को चलानेवाला । निर्वाहक । प्रवर्तक ।

४. नीम का पेड़ ।

५. विष्णु ।

६. नाटक का नायक (को॰) ।

७. दो की संख्या (को॰) ।

८. दंड देनेवाला (को॰) ।

नेता ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ नेत्र] मथानी की रस्सी ।