नेपथ्य
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]नेपथ्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. वेश । भूषण । सजावट ।
२. वेशस्थान । नृत्य, अभिनय, नाटक आदि में परदे के भीतर का वह स्थान जिसमें नट नटी नाना प्रकार के वेश सजते हैं । नाटक में परदे के पीछे का स्थान जिसमें नट लोग नाटक के पात्रों की नकल बनाते हैं ।
३. वह स्थान चहाँ नृत्य अभिनय आदि हो । नाच रंग की जगह । रंगशाला । रंगभूमि ।