सामग्री पर जाएँ

नैचा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नैचा संज्ञा पुं॰ [फा॰ नैचह्]

१. हुक्के की दोहरी नली जिसमें एक के सिरे पर चिलम रखी जाती है और दूसरै का छोर मुँह में रहकर धुआँ खींचते हैं । यौ॰— नैचाबंद ।

२. एकदम दुबला पतला व्यक्ति (व्यंगोक्ति) ।