सामग्री पर जाएँ

नैनू

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

नैनू ^१ संज्ञा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ नैन (=आँख)]

१. एक प्रकार का सूती कपडा़ जिसमें आँख की सी गोल उभरी हुई बूटियाँ बनी होती हैं । उभरे हुए बेलबूटे का सूती कपडा़ ।

नैनू ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ नवनीत] मक्खन ।