नैषध

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

नैषध ^१ वि॰ [सं॰] निषध देश संबंधी । निषध देश का ।

नैषध ^२ संज्ञा पुं॰

१. निषध देश का निवासी व्यक्ति या वस्तु ।

२. निषध देश का राजा ।

३. नल जो निषध देश के राजा थे ।

४. क्ष्रीहर्षरचित एक संस्कृत काव्य जिसमें २२ सर्गों में राजा नल की कथा का वर्णन है ।

५. विष्णु पुराण के अनुसार पृथिवी का एक खंड जिसे जंबू द्वीप के अधीश्वर अग्नीघ्र ने अपने पुत्र हरिवर्ष को दिया था (को॰) ।