सामग्री पर जाएँ

न्योता

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

न्योता संज्ञा पुं॰ [सं॰ निमन्त्रण] किसी रीति रल्म, आनंद उत्सव आदि में संमिलित होने के लिये इष्ट मित्र, बंधु बाँधव आदि का आह्नान । बुलावा । निमंत्रण । क्रि॰ प्र॰—देना ।

२. अपने स्थान पर भोजन के लिये बुलावा । भोजन स्वीकार करने की प्रार्थना । जैसे,—उन्होने दस ब्राह्मणों को न्योता दिया है । क्रि॰ प्र॰—आना ।—जाना ।—देना ।

३. वह भोजन जो दूसरे को अपने यहाँ कराया जाय या दूसरे के यहाँ (उसकी प्रार्थना पर) किया जाय । दावत । जैसे,— (क) वह न्योता खाने गया है । (ख) हमें न्योता खिलाओ । क्रि॰ प्र॰—खाना ।—खिलाना ।

४. वह भेंट या धन जो अपने इष्टमित्र, संबंधी इत्यादि के यहाँ से किसी शुभ या अशुभ कार्य में संमिलित होने का न्योता पाकर उसके यहाँ भेजा जाता है । जैसे,—इसकी कन्या के विवाह में मैंने १००) न्योता भेजा था ।