सामग्री पर जाएँ

पंकज

विक्षनरी से
पंकज

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पंकज ^१ वि॰ [सं॰ पङ्कज] कीचड़ मे उत्पन्न होनेवाला ।

पंकज ^२ संज्ञा पुं॰

१. कमल । यौ॰—पंकज बन = (१) कमल का वन । उ॰—तू भूल न री पंकजवन में, जीवन के इस सूनेपन में, ओ प्यार पुलक से भरी ढुलक ।—लहर, पृ॰ २ । सारस पक्षी (को॰) ।