सामग्री पर जाएँ

पंचकोसी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पंचकोसी संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पञ्चकोश]

१. काशी की परिक्रमा ।

३. वह व्यक्ति जो पाँच कोस दूर का हो । उ॰ —मगर सुना पंचकोसी आदमी अगर आए तो सार भेद खुल जाय । नहीं पाँच कोस के उघर का आदमी अगर आए तो उसपर जादू का असर खाक न हो ।—फिसाना॰, भा॰ ३, पृ॰ २० ।