पंचदेव

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पंचदेव संज्ञा पुं॰ [सं॰ पञ्चदेव] पाँच प्रधान देवता जिनकी उपासना आजकल हिंदुओं में प्रचलित है—आदित्य, रुद्र, विष्णु, गणेश और देवी । विशेष—इन देवताओं में यद्यपि तीन वैदिक हैं तथापि सबका ध्यान श्रौर सबकी पूजा पौराणिक और तांत्रिक पद्घति के अनुसार होती है । इन देवताओं में प्रत्येक के अनेक विग्रह हैं जिनके अनुसार अनेक नाम रूपों से उपासना होती है । कुछ लोग तो पाँचों देवताओं की उपासना समान भाव से करते हें और कुछ लौग किसी विशेष संप्रदाय के अंतर्गत होकार किसी विशेष देवता की उपासना करते हें । विष्णु के उपासक वैष्णव, शिव के उपासक शैव, सूर्य के उपासक सौर और गणपति के उपासक गाणपत्य कहलाते हैं ।