पंचनख संज्ञा पुं॰ [सं॰ पञ्चनख] १. वह पशु जिसके हाथ और पैरों में पाँच पाँच नख हौते हैं । जैसे, बंदर । २. हाथी (को॰) । ३. कच्छप । कूर्म (को॰) । ४. बाध । व्याघ्र । (को॰) । विशेष— स्मृतियों में इनके मांस खाने का निषेध है ।