पंचनद

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पंचनद संज्ञा पुं॰ [सं॰ पञ्चनद]

१. पाँच नादियों का समाहार । पंजाब की वे प्रधान पाँच नदिया जो सिंधु में मिलती हैं— सतलज, व्यास रावी, चनाब और झेलम ।

२. पंजाब प्रदेश जहाँ उक्त पाँच नदियाँ बहती हैं ।

३. काशी के अंतर्गत एक तीर्थ जिसे पंचगंगा कहते हैं ।