पंचमुख

विक्षनरी से
पंचमुखी हनुमान जी

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पंचमुख ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पञ्चमुख]

१. शिव ।

२. सिंह ।

३. एक प्रकार का रुद्राक्ष जिसमें पाँच लकीरें होती हैं ।

४. पाँच फलोंवाला बाण (को॰) ।

पंचमुख ^२ वि॰ पाँच मुखोंवाला । जैसे, पंचमुख गणेश । पंचमुख शिव । [को॰] ।