पक्का

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पक्का वि॰ [सं॰ पक्व][वि॰ स्त्री॰ पक्की] अनाज या फल जो पुष्ट होकर खाने के योग्य हो गया हो । जो कच्चा न हो । पका हुआ । जैसे, पक्का आम ।

२. जिसमें पूर्णता आ गई हो । जिसमें कसर न हो । पूरा । जैसे, पक्का चोर, पक्का धूर्त ।

३. जो अपनी पूरी बाढ़ या प्रौढ़ता को पहुँच गया हो । पुष्ट । जैसे, पक्की लकड़ी । मुहा॰—पक्का पान = वह पान जो कुछ दिन रखने से सफेद और खाने में स्वादिष्ट हो गया हो ।

४. जिसके संस्कार वा संशोधन की प्रक्रिया पूरी हो गई हो । साफ और दुरुस्त । तैयार । जैसे, पक्की चीनी, पक्का शोरा ।

५. जो आँच पर कड़ा या मजबूत हो गया हो । जैसे, मिट्टी का पक्का बरतन ।

६. जिसे अभ्यास हो । जो मँज गया हो । जो किसी काम को करते करते जमा या बैठा हो । पुख्ता । जैसे पक्का हाथ ।

७. जिसका पूरा अभ्यास हो । जो अभ्यस्त वा निपुण व्यक्ति के द्वारा बना हो । जैसे, पक्का खत, पक्के अक्षर ।

८. अनुभवप्राप्त । तजरुबेकार । निपुण । दक्ष । होशियार । जैसे,—हिसाब में अब वह पक्का हो गया ।

९. आँच पर गलाया या तैयार किया हुआ । आँच पर पका हुआ । मुहा॰—पक्का खाना या पक्की रसोई = घी में पका हुआ भोजन । जैसे, पूरी कचौरी, मालपूआ आदि । पक्का पानी = (१) औटाया पानी । (२) स्वास्थकर जल । निरोग और पुष्ट जल ।

१०. दृढ़ । मजबूत । टिकाऊ । जैसे,—इस मंदिर का काम बहुत पक्का है, यह जल्दी गिर नहिं सकता । मुहा॰—पक्का काम = असली चाँदी सोने के तार के बने बेल बूटे का काम । असली कारचोबी का काम । जैसे,—इस टोपी पर पक्का काम है । पक्का घर या मकान = सुरखी चूने के मसाले और ईटों से बना हुआ घर । पक्का रंग = न छूटनेवाला रंग । बना रहनेवाला रंग ।

११. स्थिर । दृढ़ । न टलनेवाला । मिश्रित । जैसे, पक्की बात, पक्का इरादा, विवाह पक्का करना ।

१२. प्रमाणों से पुष्ट । प्रामाणिक । जिसे भूल या कसर के कारण बदलना न पड़े या जो अन्यथा न हो सके । ठीक जँचा हुआ । नपा तुला । जैसे,—(क) वह बहुत पक्की सलाह देता है । (ख) पक्की दलील । मुहा॰—पक्का कागज = वह कागज जिसपर लिखी हुई बात कानून से दृढ़ समझी जाती है । स्टांप का कागज । पक्की बही या खाता = वह बही जिसपर ठीक जँचा हुआ या तै किया हुआ हिसाब उतारा जाता है । पक्का चिट्ठा = ठीक ठीक जँचा चिट्ठा ।

१३. जिसका मान प्रामाणिक हो । टकसाली । जैसे, पक्का मन, पक्की तोल, पक्का बीघा । यौ॰—पक्का गवैया = पक्का गाना गानेवाला । शास्त्रीय संगीत गानेवाला । पक्का गाना = शास्त्रीय संगीत । पक्का पानी = (शरीर आदि का) गेहुआँ वर्ण ।