सामग्री पर जाएँ

पक्ति

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पक्ति संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. रसोई तैयार करना । भोजन पकाना । भोजन पकाने की क्रिया ।

२. जठराग्नि जिससे खाया हुआ अन्न पचता है ।

३. फल आदि का पक्वावस्था प्राप्त करना । पकना ।

४. गौरव । यश । ख्याति ।

५. भोजन की थाली । यौ॰—पक्तिनाशन = पाचन क्रिया को खराब करनेवाला । पक्तिशूल = पाचन की गड़बड़ी से पेट में होनेवाला दर्द । पक्तिस्थान = जहाँ भोजन पचता है । पाचनस्थान ।