सामग्री पर जाएँ

पखारना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पखारना क्रि॰ स॰ [सं॰ प्रक्षालन, प्रा॰ पक्खाडन] पानी से मैल आदि साफ करना । धोना । जैसे, पैर पखारना । उ॰— (क) पाँव पखारि निकट बैठारे समाचार सब बूझे ।—सूर (शब्द॰) । (ख) जो प्रभु पार अवसि गा चहहू । तौ पद पदुम पखारन कहहू ।—तुलसी (शब्द॰) ।