पचौली

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पचौली ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पाँच + कुली] गाँव का मुखिया । सरदार । पंच ।

पचौली ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक प्रकार का पौधा जो मध्यभारत तथा बंबई में आधिकता से होता हैं । इसकी पत्तियों से एक प्रकार का तेल निकाला जाता है जो विलायती सुगंधियों (एसेंस आदि), में पड़ता है ।