पछताना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पछताना क्रि॰ अ॰ [हिं॰ पछताव] किसी किए हुए अनुचित कार्य के संबंध में पीछे से दुखी होना । किसी की हुई बात पर पीछे से खिन्न होना या खेद प्रकट करना । पश्चा- त्ताप करना । पछतावा करना । उ॰—दो टूक कलेजे के करता पछताना पथ पर आता ।—अपरा, पृ॰ ६९ ।