पञ्चायत
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पंचायत संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पञ्चायतन]
१. किसी विवाद, झगड़े या और किसी मामले पर विचार करने के लिये अधिकारियों या चुने लोगों का समाज । पंचों की बैठक या सभा । कमेटी । जैसे—(क) बिरादरी की पंचायत । (ख) उन्होंने अदालत में न जाकर पंचायत से निपटारा कराना हि ठीक समझा । क्रि॰ प्र॰—बैठना ।—बैठना ।—बटोरना ।
२. बहुत से लोगों का एकत्र होकर किसी मामले या झगड़े पर विचार । पंचों का वाद विवाद । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । यौ॰—पंचायत घर = वह स्थान जहाँ समाज के लोग पंचों के साथ बैठकर किसी मामले के संबँध में निर्णय करते हैं ।
३. एक साथ बहुत से लोगों की बकवाद ।