पटरानी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पट्ट + रानी] वह रानी जो राजा के साथ सिहासन पर बैठने की अधिकारिणी हो । किसी राजा की विवाहिता रानियों में सर्वप्रधान । राजा की सबसे बडी़ रानी । राजा की मुख्य रानी । पट्टरानी । पाटमहिषी ।