सामग्री पर जाएँ

पटवारी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पटवारी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं पट्ट + कार, हिं॰ वार] गाँव की जमीन और उसके लगान का हिसाब किताब रखनेवाला एक छोटा सरकारी कर्मचारी ।

खेती-बारी की जमीनों तथा उसकी उपज, मालगुजारी आदि का लेखा रखनेवाला एक सरकारी कर्मचारी।गांव का हिसाब रखने वाला, ज़मीन आदि का पट्टा लिखने वाला सरकारी अधिकारी।

लेखपाल ।

पटवारी पु ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पट + हिं॰ वारी (प्रत्य॰)] कपडे़ पहनानेवाली दासी । उ॰—पानदानवारी केती पीकदानवारी चौर- वारी पंखावारी पटवारी चलीं धाय कैं ।—रघुराज (शब्द॰) ।