सामग्री पर जाएँ

पटाक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पटाक ^१ [अनु॰] किसी छोटी चीज के गिरने का शब्द । जैसे,— वह पटाक से गिरा । विशेष—चटाक, धड़ाम आदि अनुकररण शब्दों के समान इसका व्यवहार भी सदा 'से' विभक्ति के साथ क्रियाविशेषणवत् होता है । संज्ञा की भाँति प्रयुक्त न होने कारण इसका कोई लिंग नहीं माना जा सकता ।

पटाक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक पक्षी [को॰] ।